गोवत्स किरण कृष्ण जी

नाम:- गोवत्स किरण कृष्ण
जन्म दिनांक:- 2 अप्रैल 1993
शरीर का पूर्व नाम:- किरण कुमार
जन्म स्थान:- उमधरा, तहसील झगड़िया, जिला भरूच,
लौकिक जीवन परिचय
बाल्यकाल मे नाना जी के पास रहने का अवसर प्राप्त हुआ। नानाजी नीलकंठेश्वर महादेव की सेवा करते थे, तो नानाजी की कृपा से मुझे भी नीलकंठेश्वर महादेव की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। बाल्यकाल में लगातार 7 वर्ष तक महादेव की आराधना करने पर ही गिरधर गोपाल जी की एवं गौमाता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। पिताजी गो-सेवा में लगे हुए थे। उन्हें देखकर मेरा भी मन गो-सेवा करने का हुआ। वर्ष 2010 से ही गौमाता की पावन सन्निधि में रहकर प्रत्यक्ष रूप से गौ-सेवा करने का संत-सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ ।
श्री सोला भागवत विद्यापीठ में मैं चल रही गो कृपा कथा मे परम पूज्य गो भैरव उपासक ग्वाल संत श्री गोपालानंद सरस्वती जी महाराज जी के श्री मुख से प्रथम बार प्रत्यक्ष रूप से गो-कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त हुआ । कुछ दिनों के बाद मेहसाणा में 31 वर्षीय गो पर्यावरण पदयात्रा के अंतर्गत पूज्य गुरुदेव भगवान का गो महात्म युक्त प्रवचन का कार्यक्रम था। उसमें व्यवस्था देखने का अवसर प्राप्त हुआ। फिर श्री राजाराम गौशाला टेटोडा में पूज्य गुरुदेव गोपालानंद सरस्वती जी के मुखारविंद से गो-कथा की व्यवस्था एवं गुरुदेव भगवान की प्रत्यक्ष सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। कुछ दिनों तक गुरुदेव के पावन सानिध्य में रहने का अवसर प्राप्त हुआ। फिर गौ भक्ति महोत्सव कर्णावती में जब चल रहा था, तब परम पूज्य गुरुदेव भगवान का कुछ समय के लिए और सानिध्य प्राप्त हुआ। भगवती गौ माता की कृपा से श्री कामधेनु गो अभयारण्य सालरिया में “एक वर्षीय को आराधना महामहोत्सव” के अंतर्गत गौ कृपा कथा श्रवण करने का एवं अध्ययन करने का अवसर प्राप्त हुआ। परम पूज्य गुरुदेव भगवान का गौमाता के प्रति जो समर्पित भाव है, वह देखकर उनसे प्रभावित होकर के गोपाल परिवार से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ।