जय गो माता
|| ॐ करणी ||
जय गुरुदाता

धेनु धारा फाउंडेशन

'गो हित जल-सुखमय कल '

धेनु धारा फाउंडेशन मुख्य उद्देश्य

1. शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष अभावग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने पर गो चिकित्सालय में कूप की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना। 
2. शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष अभावग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने पर गो चिकित्सालय में खेली आदि जल संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना। 
3. शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष अभावग्रस्त गो चिकित्सालय में टेंकर आदि जल संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना। 
 

धेनु धारा फाउंडेशन के सहायक उद्देश्य :-

धेनु धाम फाउंडेशन

धेनु धाम फाउंडेशन के माध्यम से संचालित ३१ वर्षीय गो पर्यावरण और अध्यात्म चेतना पदयात्रा द्वारा देशभर में हो रहे गो महिमा प्रचार के माध्यम से धेनु धारा फाउंडेशन तक अभाव ग्रस्त क्षेत्र का पता लगाना 
 

दवा देवी फाउंडेशन

दवा देवी फाउंडेशन के माध्यम से अभावग्रस्त जिन गो-चिकित्सालय में नि:शुल्क दवा वितरण का कार्य चल रहा है वहाँ जल आपूर्ति करवाना तथा उनके द्वारा किए जा रहे दवा वितरण के कार्य को  अभाव ग्रस्त क्षेत्र तक पहुंचाना।
 

दाता देवी फाउंडेशन

दाता देवी फाउंडेशन के माध्यम से शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष अभावग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने गो-चिकित्सालय का निर्माण करवाना तथा  वहाँ जल प्रबंधन देखना
 

दाना देवी फाउंडेशन

दाना देवी फाउंडेशन, के माध्यम से शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष अभावग्रस्त क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने पर गो आहार/चारे का प्रबंध करवाना 
 

दृष्टि देवी फाउंडेशन

दृष्टि देवी फाउंडेशन द्वारा हो रहे गो-सेवा हित साहित्य प्रकाशन के कार्यों के तहत जन-जागरण हेतु धार्मिक, चिकित्सकीय साहित्य प्रकाशन और वितरण कार्य में सहयोग करना।
 

धेनु धन फाउंडेशन

धेनु धन फाउंडेशन द्वारा संचालित ऋषि कृषि और पंचगव्य उत्पाद वितरण और विनियोग हेतु गो-चिकित्सालयों में विक्रय केंद्र स्थापित करवाना और प्रचारात्मक सहयोग करना 
 

ग्वाल शक्ति सेना (G.S.S)

ग्वाल शक्ति सेना (G.S.S) के माध्यम से गो चिकित्सालय के लिए शासन और समाज द्वारा भूमि आवंटन अथवा भूमिदान में आ रही समस्याओं का निराकरण करवाना

धेनु शक्ति संघ (D.S.S)

धेनु शक्ति संघ (D.S.S.) गो-सेवी महिला संगठन) के माध्यम से गो-चिकित्सालय के लिए शासन और समाज द्वारा भूमि आवंटन अथवा भूमिदान में आ रही समस्याओं का निराकरण करवाना। गो रक्षार्थ कानून बनवाने में और गो-रक्षा के कार्यों में शासन का सहयोग करवाना तथा बहनो को प्रेरित कर धेनु शक्ति संघ (D.S.S.) गो-सेवी महिला संगठन) से जोड़ना।
 

धेनु दर्शन फाउंडेशन

धेनु दर्शन फाउंडेशन, शासन, समाज, धर्मात्मा श्रेष्ठीजन, और समर्थ संस्थाओं के सहयोग से विशेष आवश्यकता होने पर संवर्धन केंद्र स्थापित करवाना।
 

धेनु देवी फाउंडेशन

धेनु देवी फाउंडेशन के माध्यम से गौ चिकित्सालय में उचित वेतन पर श्रद्धावान चिकित्सक एंव बीमार गौमाता की सेवा के लिए उचित वेतन पर प्रशिक्षित श्रद्धावान ग्वाल की व्यवस्था करवाना तथा  गो आधारित शैक्षिक कार्यों के संचालन एंव परंपरागत गो चिकित्सा पद्धति विकसित करने मे सहयोग करना।
 

धेनु धरती फाउंडेशन

धेनु धरती फाउंडेशन के माध्यम से बैल और पंचगव्य आधारित ऋषि कृषि के कार्यों को  प्रचारात्मक सहयोग करना